दरअसल ये इलेक्ट्रिक फील्ड ध्रुवीय हवा को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही आवेशित कणों को सुपरसोनिक स्पीड से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित करने में भी सक्षम है.
नासा के मुताबिक, एंबीपोलर इलेक्ट्रिक फील्ड की वजह से ही 'पोलर विंड' पैदा हो रही है. एंबिपोर इलेक्ट्रिक फील्ड पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर अंतरिक्ष में चार्ज्ड पार्टिकल्स का एक स्थिर प्रवाह है.