Artemis Mission: इंसानों को चांद पर भेजने वाले NASA के मिशन में हो सकती है देरी? जानें

नासा ने 50 साल पहले इंसान को पहली बार चांद पर भेजा था एक बार फिर नासा का यही लक्ष्य था जिसके तहस उसने आर्टेमिस मिशन शुरु किया

इस मिशन के जरिए नासा का लक्ष्य है कि 2025 तक इंसानों को चांद पर फिर भेजा जाए

नासा ने कहा कि वे अपने आर्टेमिस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च करने और उन्हें चंद्रमा पर उतारने में सक्षम नहीं हो सकता

आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत, नासा कई मिशन लॉन्च करने की रणनीति बना रहा है, जो जटिलता में बढ़ोतरी करते हैं

नासा का दो प्रमुख लक्ष्य था पहला कि चंद्रमा पर फिर से इंसानों को भेजा जाए और दूसरा तकनीकी प्रयोग के लिए एक स्थायी बेस बनाया जाए

आर्टेमिस 1 के तहत साल 2022 में पहला मिशन लॉन्च किया गया था, जिसके तहत बिना इंसानों वाला एक स्पेसक्राफ्ट भेजा गया

हालांकि मिशनों के इन सेटों के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्षण आर्टेमिस 3 मिशन रहेगा, जिसके तहत दिसंबर 2025 का समय निर्धारित किया गया था

इस बार सबसे बड़ा लक्ष्य दक्षिणी ध्रुव पर जाना है, ताकि वहां बर्फ को निकाल कर रॉकेट ईंधन में बदला जा सके

हालांकि यह स्टारशिप रॉकेट तैयार होने से अभी दूर है