अंतरिक्ष को रहस्यों से भरी हुई एक दुनिया माना जाता है, इन रहस्यों को समझने के लिए वैज्ञानिक लगातार शोध करते रहते हैं.

वैज्ञानिकों के इन्हीं रिसर्च में कुछ नए दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

हाल ही में जब NASA के वैज्ञानिकों से पूछा गया कि स्पेस की किन चीजों से उन्हें डर लगता है, आइए आपको भी बताते हैं. 

एमिली नाम की एक वैज्ञानिक से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष की सबसे डरावनी बात यह है कि वहां हवा नहीं है, बल्कि वहां केवल वैक्यूम है.

पृथ्वी पर एटमॉस्फियर की एक पतली परत है, जो हमें विशाल अंतरिक्ष से बचाती है. वहां केवल अंधकार ही अंधकार है.

वैज्ञानिक ने बताया कि अंतरिक्ष में कई ऐसी खाली जगहें हैं, जहां कोई तारा नहीं होता. इन स्थानों पर तारों के बीच की दूरी इतनी अधिक होती है कि इंसान अपनी आंखों से उन्हें देख भी नहीं सकता.

इसके अलावा उन्हें न्यूट्रिनोस बहुत डरावने लगते हैं. उन्होंने बताया कि ये छोटे पार्टिकल सूर्य और अन्य तारों से धरती की ओर आ रहे हैं और हमारे शरीर से होते हुए गुजर रहे हैं.

ये पार्टिकल इतने छोटे होते हैं कि हम उन्हें देख भी नहीं सकते, उनका वजन लगभग शून्य होता है, और ये हर जगह मौजूद होते हैं.

अंतरिक्ष से जुड़ी सबसे डरावनी बात ब्लैक होल्स हैं. यदि कोई इंसान ब्लैक होल के पास जाएगा, तो वह पूरी तरह से स्ट्रेच हो जाएगा. इसे स्फैगिटिफिकेशन कहा जाता है.

वैज्ञानिक ने बताया कि केवल पृथ्वी और चांद के बीच इतनी बड़ी दूरी है कि उसमें सभी ग्रह समा सकते हैं. अंतरिक्ष में हवा नहीं होने की वजह से कोई भी आपकी चीख नहीं सुन सकता.