Space In Pictures: आपने देखीं क्या अंतरिक्ष की ये खूबसूरत तस्वीरें? NASA ने पृथ्वी के बाहर टेलीस्कोप भेजकर खींचीं

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष की सबसे गहरी और खूबसूरत टीजर फोटो जारी की है.

नासा ने इन तस्वीरों में गैलेक्टिक उभार के अंदर बना एनजीसी 6440 एक गोलाकार समूह है जो पृथ्वी से 28 हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. 

गोलाकार समूह वो है जिनमें सैकड़ों पुराने तारे होते हैं, जो ग्रेविटी की वजह से एक-दूसरे से बंधे होते हैं. 

नेबुला घोड़ों के सिर के आकार में दिखने के लिए प्रसिद्ध हैं. हालांकि, गैस और धूल का यह बादल जितना दिखता है उससे कहीं ज्यादा जटिल होता है. 

पृथ्वी से 59 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर, अनोखी बौनी आकाशगंगा 1 ज्विकी 18 हमारी आकाशगंगा से छोटी है. 

जो तारा निर्माण विस्फोट हवाओं और गर्म तारों की रेडिएशन से बने गैस के फुसफुसाते बुलबुले से घिरे हुए है.

हबल और जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीनों ने अपने डेटा को मिलाकर आकाशगंगा एनजीसी 5468 की ये तस्वीर खींची है. ये पृथ्वी से लगभग 130 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है. 

स्पाइरल आकाशगंगा एनजीसी 1087 तारामंडल में स्थित है और 80 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है.

इस वेब टेलीस्कोप छवि में दिखाई देने वाला विशाल तारा निर्माण क्षेत्र N79, एक मिल्की वे उपग्रह आकाशगंगा बड़े मैगेलैनिक क्लाउड में स्थित है.