एक भाग्यशाली भारतीय को अंतरिक्ष में सैर करने का मिलेगा मौका, बस करें ये काम
जल्द ही किसी एक भाग्यशाली भारतीय को अंतरिक्ष में सैर करने का मौका मिलने वाला है.
अमेरिका की स्पेस एक्सप्लोरेशन एंड रिसर्च एजेंसी ने एक भारतीय समेत 6 लोगों को अंतरिक्ष यात्री बनने का मौका दिया है.
इसके लिए जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली ब्लू ओरिजिन के साथ साझेदारी की गई है.
इसके तहत ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट चयनित अंतरिक्ष यात्रियों को 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर 11 मिनट की यात्रा पर ले जाएगा.
ऐसे में आगर आप भी अंतरिक्ष का यात्रा करना चाहता हैं तो उसके लिए आपको www.sera.space\preregistration वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतरिक्ष में जाने के लिए लोगों द्वारा उम्मीदवार के लिए वोटिंग की जाएगी.
उम्मीदवार वोट पाने के लिए अपना प्रचार भी कर सकते हैं. साथ ही इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
अंतरिक्ष में जाने के लिए आप 2.5 डॉलर यानी करीब 210 रुपये में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
उम्मीदवारों को शारीरिक मानको जैसे वजन, लंबाई और फिटनेस को पूरा करना होगा. साथ ही अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
चयनित अंतरिक्ष यात्री को अपनी उड़ान से पहले वेस्ट टेक्सास में ब्लू ओरिजिन के लॉन्च साइट पर तीन दिन के प्रशिक्षण क्रायक्रम से गुजरना होगा.