आसमान में हो रही ‘ग्रहों की दुर्लभ परेड’, ऐसे देख सकते हैं नजारा
सितंबर के पहले दो हफ्ते में सुबह जल्दी उठने वालों को एक दुर्लभ खगोलीय दृश्य देखने को मिलेगा, क्योंकि एक ही समय में छह ग्रह एक साथ दिखाई देंगे.
ग्रह सूर्य के चारों ओर अलग-अलग कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं. इन कक्षाओं के झुकाव और ग्रहों की गति के कारण, वे कभी-कभी आकाश में एक सीधी रेखा में दिखाई देते हैं.
इस बार सूर्योदय से लगभग 30 मिनट पहले बुध, मंगल, बृहस्पति, यूरेनस, नेपच्यून और शनि ग्रह पूर्व से पश्चिम तक आकाश में परेड करते या एक साथ नजर आएंगे.
हालांकि ग्रहों की परेड देखने के लिए दूरबीन की जरूरत होगी है, क्योंकि यूरेनस और नेपच्यून बहुत धुंधले ग्रह हैं और उन्हें नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. दोनों ही ग्रह चमकीले ग्रहों के करीब होंगे, जिससे उन्हें ढूंढना आसान हो जाएगा.
बृहस्पति ग्रह यूरेनस को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि दोनों दक्षिणी आकाश में एक दूसरे के बगल में होंगे. इस बीच नेपच्यून शनि के ऊपर और बाईं ओर दिखाई देगा और पश्चिमी आकाश में सफेद तारों की पृष्ठभूमि के बीच नीला दिखाई देगा.
हालांकि बुध ग्रह को बिना दूरबीन के भी देखा जा सकता है, फिर भी इसे देखना कठिन हो सकता है, क्योंकि यह पूर्वी आकाश में नीचे होगा तथा सूर्योदय के समय सुबह की रोशनी तेज होने के साथ इसे देख पाना कठिन हो सकता है.
शहर की रोशनी से दूर पहाड़ियों या खुले मैदानों, जहां प्रदूषण कम हो और दृश्यता ज्यादा, वहां से इस नजारे को देखा जा सकता है.
ये नजारा देखने के लिए साफ आसमान भी जरूरी है. मौसम का पूर्वानुमान देखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बादल या खराब मौसम इस खगोलीय घटना को देखने में बाधा न बनें.
पिछली बार ये घटना 3 जून 2024 को देखने को मिली थी. तब भी आकाश में बुध, यूरेनस, मंगल, नेपच्यून, बृहस्पति और शनि जैसे छह ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई दिए थे.