Luna 25: 47: रुस ने लॉन्च किया अपना मून मिशन, Chandrayaan-3 से करेगा लैंड!
भारत के बाद रूस ने भी चांद पर अपना मिशन भेज दिया है करीब 47 वर्षों के बाद रूस ने चांद पर अपना मून मिशन भेजा है
11 अगस्त की सुबह 4 बजकर 40 मिनट के करीब अमूर ओब्लास्ट के वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से Luna-25 Lander मिशन लॉन्च किया गया
इसे लूना-ग्लोब (Luna-Glob) मिशन भी कहते हैं यह रॉकेट करीब 46.3 मीटर लंबा है. इसका व्यास 10.3 मीटर है. इसका वजन 313 टन है
चार स्टेज के रॉकेट ने Luna-25 लैंडर को धरती के बाहर एक गोलाकार ऑर्बिट में छोड़ा, जिसके बाद यह स्पेस्क्राफ्ट चांद के हाइवे पर निकल गया
इस हाइवे पर यह 5 दिन की यात्रा करेगा और फिर चांद के चारों तरफ 7-10 दिन चक्कर लगाएगा
केवल तीन सरकारें ही सफल चंद्रमा लैंडिंग में कामयाब रही हैं जिनमें सोवियत संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन शामिल हैं
यूक्रेन पर हमला करने के बाद पहली बार रूस किसी दूसरे ग्रह या उपग्रह के लिए अपना मिशन भेजने को तैयार हुआ है
बता दें कि लूना-25 चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास मौजूद बोगुस्लावस्की क्रेटर के पास उतरेगा
इसके पास लैंडिंग के लिए 30×15 किलोमीटर की रेंज मौजूद है लूना-25 एक रोबोटिक लूनर स्टेशन है