4 जून, 2024 को 59 वर्षीय रूसी अंतरिक्ष यात्री ‘ओलेग कोनोनेंको’ (Oleg Kononenko) अंतरिक्ष में 1,000 दिन रहने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

रूसी में एस्ट्रोनॉट को कॉस्मोनॉट कहते हैं. ओलेग से पहले यह रिकॉर्ड रूसी कॉस्मोनॉट गेनाडी पडाल्का का था. वो 878 दिन स्पेस में थे.

यह जानकारी रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस द्वारा 5 जून, 2024 को प्रदान की गई है.

ओलेग कोनोनेंको ने 2008 से अब तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की 5 यात्राएं की हैं. वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के तीसरी बार कमांडर भी रहे हैं.

रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक ओलेग कोनोनेंको को सोयुज एमएस-24 स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाती ऑर्बिटल लेबोरेटरी (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) में भेजा गया था. 

फरवरी 2024 में ओलेग कोनोनेंको ने वर्ष 2015 में गेन्नेडी पडल्का के 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड अंतरिक्ष में रहने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.

उनके साथ रूसी कॉस्मोनॉट निकोलाई शुब और नासा एस्ट्रोनॉट लोरल ओहारा गई थीं. अब ओलेग और नासा एस्ट्रोनॉट ट्रेसी डाइसन सितंबर 2024 को वापस धरती पर लौटेंगे.

यदि कोनोनेंको का मिशन 23 सितंबर, 2024 को निर्धारित समय पर समाप्त होता है, तो वह अंतरिक्ष में कुल 1,110 दिन बिता चुके होंगे. 

नासा के ट्रांसलेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस हेल्थ के पूर्व चीफ इमैन्युएल उरूकिता ने कहा, ओलेग ने जो किया है, मील का पत्थर है. ऐसा करना सबके बस की बात नहीं है.