शनि को सूर्य का चक्कर लगाने में 29.4 मानव वर्ष लगने की वजह ये बताई जाती है शनि अपने वर्ष के आधे समय (लगभग 15 मानव वर्ष) के लिए सूर्य की ओर झुका हुआ होता है, और बाकी आधे समय के लिए यह सूर्य से दूर झुका हुआ होता है
शनि के छल्ले भी उसी कोण पर झुके हुए हैं, और जैसे-जैसे ग्रह घूमता है, पृथ्वी से देखने पर वे अपना रुख बदलते दिखाई देते हैं
नासा के अध्ययन में बताया गया था कि हर 13 से 15 साल में शनि के छल्लों का किनारा पृथ्वी के साथ सीधा जुड़ जाता है
2018 में NASA ने ये भी कहा था कि शनि के छल्ले हमेशा के लिए 'गायब' हो जाएंगे.