वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा Spacesuit, जो Urine को बना देगा पीने लायक पानी

क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में अंतरिक्ष यात्री शौच कैसे करते हैं? 

अंतरिक्ष में सैर करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेससूट के अंदर ही शौच करना पड़ता है. 

यह सूट पहनने वाले के लिए न केवल परेशान करने वाला और सेहत के लिए खतरनाक है, बल्कि यह बेकार भी है.

क्योंकि ISS पर गंदे पानी के उलट स्पेसवॉक के दौरान आए यूरिन में मौजूद पानी को रिसाइकिल नहीं किया जाता है.

ऐसे में वेल कॉर्नेल मेडिकल कॉलेज की मेसन लैब के रिसर्चर्स ने इन समस्याओं से निपटने के लिए एक क्रांतिकारी समाधान डेवलप किया है.

यह एक ऐसा स्पेस सूट है जो किसी साई-फाई फिल्म से निकला हुआ लगता है.

इस सूट की खासियत है कि इसमें अलग यूरिन कलेक्शन और फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो पेशाब को पीने योग्य पानी में बदल सकता है.

इस तरह से हाइजीन की समस्या को हल करने के साथ-साथ यह अनोखा स्पेस सूट लंबी अवधि के स्पेश मिशंस के लिए सस्टेनेबल हाइड्रेशन भी उपलब्ध कराता है.

बता दें कि अभी तक का वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम परमानेंट नहीं है और इससे कई हेल्थ रिस्क भी हो सकते हैं.

अमेरिका अपने आगामी आर्टेमिस मिशन के जरिए फिर से चांद पर इंसान को भेजने वाला है. उससे पहले ये खोज काफी अहम है.

मेसन लैब का ये नया क्रांतिकारी स्पेस सूट वेस्ट मैनेंजमेंट को लेकर नया रास्ता उपलब्ध कराता है. यह सिस्टम पेशाब को कलेक्ट करने के लिए एक एक्सटर्नल पंप का इस्तेमाल करता है. 

स्टोर करने के बाद इसे ऑस्मॉसिस और रिवर्स ऑस्मोसिस के जरिए फिल्टर किया जाता है. फिल्टर करने के बाद जो लिक्विड मिलता है उसे पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.