जिस चट्टान में यह पानी खोजा गया है उस चट्टान का नाम है रिंगवुडाइट चट्टान. वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का कहना है कि यह एक मेंटल रॉक है, जिसके अंदर एक परंपरागत स्पंज जैसी अवस्था में पानी जमा है.
वैज्ञानिकों का कहना है की रिंगवुडाइट चट्टान एक स्पंज की तरह है जो पानी को सोख लेती है. इसका खुलासा इसकी खोज में जुटे भूभौतिकीविद् स्टीव जैकबसन ने किया.
स्टीव का कहना है कि यह चट्टान कुछ खास है, जो की हाइड्रोजन को आकर्षित करती है और पानी को खुद में सोखने देती है. इस खनिज में बहुत ज्यादा पानी हो सकता है.
इस बात का पता तब चला, जब वैज्ञानिक भूकंप का अध्ययन कर रहे थे. उन्होंने देखा कि भूकंपमापी पृथ्वी की सतह के नीचे शॉकवेव्स कैच कर रहे थे. इसके बाद पता चला की रिंगवुडाइट में पानी रुका हुआ था.
वैज्ञानिकों की मानें तो चट्टान में मात्र एक फीसदी पानी है. इससे यह समझ जा सकता है कि पृथ्वी की सतह के नीचे महासागरों की तुलना में तीन गुना ज्यादा पानी मौजूद है.