वैज्ञानिकों ने खोजा नया ग्रह, इंसानों के लिए खास, जानें खासियतें
ब्रह्मांड रहस्यों से भरा है. इन रहस्यों को जानने के लिए वैज्ञानिक सालों से शोध कर रहे हैं.
अब वैज्ञानिकों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष दूरबीन का इस्तेमाल करके एक नए ग्रह की खोज की है.
यह ग्रह आकार में धरती के बराबर है और हमारे सौर मंडल के बेहद करीब है.
इस ग्रह को वैज्ञानिकों की तरफ से ग्लिसे 12-बी (Gliese 12-B) नाम दिया गया है.
ग्लिसे 12-बी एक छोटे और ठंडे लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है. यह पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है.
ग्लिसे 12-बी अपने तारे की इतने पास से परिक्रमा करता है कि उसका वर्ष सिर्फ 12.8 पृथ्वी दिनों तक का होता है.
हालांकि, लाल बौना तारा ग्लिसे 12 सूर्य के आकार का करीब एक चौथाई है, जो हमारे तारे की तुलना में बेहद ठंडा भी है.
इन अध्ययन के मुताबिक, अब तक रहने योग्य जितने ग्रह खोजे गए हैं, उनमें यह धरती के सबसे करीब है.
यह आकार और वायुमंडल के मामले में हमारे पृथ्वी की तरह है. वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि इस पर जीवन की संभावना है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ग्लिसे 12-बी का तारा सूर्य से बेहद छोटा है. इसलिए यह प्लेनेट हैबिटेबल जोन यानी रहने योग्य क्षेत्र में आता है.
वैज्ञानिकों ने ग्लिसे 12बी की सतह का तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान लगाया है.