वहीं बजट भाषण में वित्तमंत्री ने कहा कि स्पेस इकॉनमी अगले एक दशक में पांच गुना ज्यादा हो जाएगी. यह एक वेंचर कैपिटल फंड है. इसके जरिए स्पेस इंडस्ट्री में निवेश किया जाएगा.
2023 के आंकडों के मुताबिक अमेरिका ने अपने स्पेस एजेंसी नासा पर 73.2 बिलियन डॉलर खर्च किया था. वहीं चीन ने 14.15 बिलियन डॉलर खर्च किया था.
इसके अलावा रूस ने 3.41 बिलियन डॉलर, यूरोपियन यूनियन ने 2.81 बिलियन डॉलर,जर्मनी ने 2.29, इटली ने 2.11 बिलियन डॉलर और भारत ने 1.69 बिलियन डॉलर, यूके ने 1.45 बिलियन डॉलर खर्च किया था.