सूर्य जो कि संसार के जीवन का आधार है, जिसके बिना पृथ्वी पर प्रकाश नहीं होता...इंसान उसके अध्ययन के प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के सूर्ययान ने दो रिकॉर्ड बनाए हैं- एक तो सूरज के सबसे पास जाने और दूसरा तेज गति से पहुंचने का.

आइए इस वेबस्टोरी में जानते हैं कि ये दोनों रिकॉर्ड कैसे और कब बने? इनसे क्या फायदा होगा NASA को?

सूरज के कितना नजदीक गया सूर्ययान? NASA के मुताबिक, पार्कर सोलर प्रोब सूरज की सतह से मात्र 72.60 लाख किलोमीटर दूरी से निकला.

कितनी स्पीड में चल रहा है? NASA का दावा है कि पार्कर सोलर प्रोब इस समय 6.35 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रहा है. 

NASA का दावा है- पार्कर सोलर प्रोब ने ये दोनों रिकॉर्ड दो दिन पहले यानी 27 सितंबर 2023 को बनाए हैं. तब वह सूरज के करीब 17वीं बार गया था. 

सूरज की सतह से यह अब तक की पार्कर सोलर प्रोब की सबसे कम दूरी थी. 

इस यात्रा में शुक्र ग्रह (Venus) की ग्रैविटी ने मदद की. उसने 21 अगस्त 2023 को शुक्र के बगल से फ्लाईबाई किया था.

शुक्र ग्रह की ग्रैविटी का फायदा उठाते हुए पार्कर सोलर प्रोब ने सूरज के नजदीक जाकर दिखाया. और तेज गति में वहां से निकल भी गया.