Sunita Williams धरती पर कब वापस आएंगी? 5 जून को अंतरिक्ष में गई थीं, क्या कर रही होंगी वहां? 

आपने सुनीता विलियम्स का नाम सुना है? वो भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट हैं

Astronaut का मतलब होता है— अंतरिक्ष यात्री

सुनीता विलियम्स एक Astronaut हैं, इसी महीने की शुरूआत में वो धरती से कोसों दूर अंतरिक्ष के सफर पर गई थीं

अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सुनीता विलियम्स की बुच विल्मोर के साथ 9 जून को पृथ्वी पर वापसी होनी थी

हालांकि, कुछ वजहों से उनकी वापसी को 18 जून तक आगे बढ़ा दिया गया, उसके बाद अब उनकी वापसी 22 जून तक टल गई है

ये दूसरा मौका है जब Sunita Williams और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी को टाला गया है

बता दें कि बोइंग का स्टारलाइनर मिशन 5 जून को रात 8:22 बजे लॉन्च हुआ था, अमेरिका के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से ULA के एटलस V रॉकेट से लॉन्च किया गया था

उनका स्पेसक्राफ्ट 6 जून को रात 11:03 बजे अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचा था

Sunita Williams और बुच 1 हफ्ते ISS में रहने वाले थे, लेकिन 2 बार देरी के कारण अब मिशन ड्यूरेशन करीब 2 हफ्ते का हो गया है