सुनीता विलियम्स पृथ्वी से दूर अंतरिक्ष में 19 दिन से कहां फंसी हुई हैं? वो वापस कब आएंगी?

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा? वो इन दिनों अंतरिक्ष में ISS पर फंसी हुई हैं

ISS यानी अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन, जो पृथ्वी से दूर अंतरिक्ष में एक झूलता हुआ स्टेशन है, जिस पर पृथ्वी से जाने वाले वैज्ञानिक ठहरते हैं

अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स 5 जून को अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गई थीं

सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में बोइंग स्टारलाइनर यान लेकर गया था, तय टाइमिंग के अनुसार उन्हें वहां से 13 जून को पृथ्वी पर लौटना था

लेकिन सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी चार बार टाली जा चुकी है

अमेरिकी स्पेस एजेंसी के मुताबिक, यान में हुए लीकेज के कारण सुनीता 19 दिन से वहीं (अंतरिक्ष स्टेशन पर) हैं, अब जुलाई में उनकी वापसी की उम्मीद है

सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर को भी अंतरिक्ष से पृथ्वी पर वापस लौटना है, लेकिन अभी इनके वापस लौटने की कोई नई तारीख नहीं बताई गई है

बहरहाल, उनके स्पेसक्राफ्ट की खामी दूर करने के प्रयास चल रहे हैं, उस स्पेसक्राफ्ट की क्षमता 45 दिन की है, 19 दिन गुजर चुके हैं