Blue Supermoon: आसमान में आज दिखेगा 14% बड़ा, 30% ज्यादा चमकीला और नीला चांद, आखिर कैसे होती है यह दुर्लभ खगोलीय घटना?

रात को आप भी आसमान में चांद-तारे निहारते हों तो आज आपके लिए एक खास दिन है... आज ब्लू सुपर मून दिखेगा

क्या आपने कभी 'ब्लू सुपर मून' के बारे में सुना है? 

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के वैज्ञानिकों का कहना है कि आज भारत में 'ब्लू सुपर मून' दिखेगा

भारत में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन यह तारीख खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए भी बेहद खास मौका लेकर आई है. 

आज 19 अगस्त की रात को साल का पहला 'सुपर मून' दिखाई देगा, इसके साथ ही चंद्रमा आज 'ब्लू मून' भी होगा. 

वैज्ञानिकों का कहना है​ कि 19 अगस्त से अगले तीन दिनों तक यानी रविवार की सुबह से बुधवार की सुबह तक पूरा चांद दिखाई देगा. 

ऐसा कहा जाता है कि पूरे साल में चार सुपरमून दिखाई देते हैं. उसमें से पहला सुपर मून आज (19 अगस्त) देखा जाएगा.

दरअसल, सुपरमून सौरमंडल में पूर्णिमा वाला दिन है, ये खगोलीय घटना तब होती है जब चंद्रमा की कक्षा उसे पृथ्वी के करीब लाती है.

जब चंद्रमा पूर्ण होने के साथ ही पृथ्वी के सबसे निकटतम बिंदु पर या उसके निकट होता है, तो उसे "सुपरमून" कहा जाता है

सुपर मून और ब्लू मून जब साथ होते हैं तो उसे ‘स्टर्जन मून’ कहा जाता है.

‘स्टरजियॉन मून’ 19 अगस्त की रात करीब 11.55 बजे सबसे बड़ा और चमकीला दिखाई देगा.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, भारत के उूपर आसमान में आज 14% बड़ा, 30% अधिक चमकीला और नीला चांद दिखेगा

आज रात 11:26 बजे भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी 'ब्लू मून' देखा जा सकेगा

पाकिस्तान के स्पेस कमीशन ने कहा है कि इस साल के अगले तीन सुपरमून 18 सितंबर, 17 अक्टूबर और 15 नवंबर को होंगे