Surya Grahan 2024: साइंटिस्ट्स कहते हैं चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है सूरज, फिर क्यों साल में एक दो-बार धरती पर नहीं दिख पाती धूप? जानिए

आज दुनिया के कई हिस्सों में दिन के समय भी अंधेरा छा जाएगा, इसकी वजह है— सूर्य ग्रहण

साइंटिस्ट्स का कहना है कि आज अमेरिका में दोपहर के वक्त 4 मिनट अंधेरा रहेगा, क्योंकि चंद्रमा अपने से 400 गुना बड़े सूरज की रोशनी रोकेगा

प्रोफेसर सैबाइन स्टेनली के मुताबिक— चांद से सूर्य 400 गुना बड़ा है, लेकिन चूंकि ये पृथ्वी से करोड़ों किमी दूर है, इसलिए पास में मौजूद चांद हमको बड़ा दिखता है

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक— मैक्सिको में आज सुबह 11 बजते ही (भारतीय समय अनुसार रात 10 बजे) दिन में अंधेरा छा जाएगा

8 अप्रैल को जब चंद्रमा सूर्य की रोशनी को पृथ्वी पर आने से रोकेगा, तब साल 2024 के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत होगी

वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इस पूर्ण सूर्यग्रहण का असर मैक्सिको के साथ-साथ अमेरिका और कनाडा में भी होगा

अमेरिका में ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले कम से कम 12 राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहेगा

NASA 8 अप्रैल को शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) अपनी लाइव स्ट्रीम शुरू करेगी

NASA की सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग रात 8:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार, रात 1:30 बजे) तक जारी रहेगी