एलन मस्क की खुराफात से बदल जाएगी पूरी दुनिया, इंसानी दिमाग में लगा दी चिप

AI के बाद अब टेक्नोलॉजी का लेवल और भी हाई हो गया है, इंसानों के दिमाग में चिप लगाने वाली खुराफात का नया कारनामा सामने आया है.

एलन मस्क ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी Neuralink ने पहली बार इंसानी दिमाग में ब्रेन चिप को लगाया है. 

मस्क के पोस्ट के मुताबिक, जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई है वह अच्छे से ठीक हो रहा है और शुरुआती नतीजे काफी आशाजनक हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंसानी दिमाग में लगाई गई चिप का साइज 5 सिक्कों के आकार के बराबर है.

मस्क ने न्यूरालिंक के इस पहले प्रोडक्ट को Telepathy नाम दिया है.

बता दें कि एलन मस्क ने 2016 में इस स्टार्ट-अप को शुरू किया था.

यूएस फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से हरी झंडी मिलने के बाद मस्क की इस स्टार्ट-अप कंपनी ने दिमाग में चिप लगाने के लिए प्रतिभागियों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया था.

इस स्मार्ट टिप को लेकर आने का मकसद ऐसे लोगों की मदद करना है जो चल नहीं सकते, बात नहीं कर सकते या फिर कह लीजिए कि दिव्यांग हैं.

एलन मस्क ने पोस्ट में समझाया है कि कैसे चिप इम्प्लांट दिमाग को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जोड़ती है.