जब सूर्य का प्रकाश धरती पर पड़ता है, तो अंतरिक्ष में अंधेरा क्यों होता है? शायद ही आप जानते होंगे जवाब
जब सूर्य पृथ्वी पर प्रकाश डालता है तो अंतरिक्ष में अंधेरा क्यों होता है?
जो कण रौशनी को ज्यादा reflect करते हैं, ज्यादा चमकते हैं. रौशनी की चमक के अनुभव के लिए दो चीजें चाहिए
रौशनी, और कोई चीज जिससे रौशनी reflect होकर हमारी आंखों तक पहुंचे.
वस्तुएं जो रौशनी छोड़ती हैं या इसे reflect करती हैं, चमक सकती हैं. बिना वस्तु के रौशनी काली होती है.
प्रकाश अंतरिक्ष के माध्यम से सूर्य से पृथ्वी पर आता है लेकिन प्रकाश केवल तभी देखा जाता है
जब यह किसी भी कण पर पड़ता है और अंतरिक्ष में निर्वात है और किसी भी ठोस, तरल या गैस पदार्थ का कोई कण नहीं है
इसलिए प्रकाश , हालांकि वहां मौजूद है, लेकिन देखा नहीं जा सकता है
सूर्य की किरणें सीधी लाइन में यात्रा करती हैं और उनका रंग फैलता नहीं है क्योंकि स्पेस में कोई ऐसे कण नहीं हैं कि वो लाइट को ज्यादा रिफ्लेक्ट कर पाएं.