ये है वो ग्रह जहां होती है लोहे की बारिश, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश
पृथ्वी में एक ओर जहां कई इलाके बारिश, बाढ़, सूखे और तूफान का कहर झेलते हैं.
वहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि अंतरिक्ष में एक ग्रह जहां आसमान से लोहा बसरता है.
दरअसल, खगोलविदों ने एक ऐसे गर्म और विशालकाय एक्सोप्लैनेट का पता लगाया है, जिसमें हर शाम लोहे के कण बारिश की तरह बरसते हैं.
इस गैसा प्लैनेट का नाम WASP-76 b है. यह एक विशाल एक्सोप्लैनेट है जिसकी खोज 2016 में हुई थी.
यहां धरती की तुलना में सूर्य से हजारों गुना अधिक रेडिएशन पड़ती है.
यही कारण है कि WASP-76 b ग्रह अत्यधिक गर्म है. यहां दिन के समय तापमान 2,400 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
WASP-76 b ग्रह पर तापमान इतना झुलसा देने वाला है जो धातुओं को पिघलने और भाप बनाने के लिए काफी होती है.
दरअसल इस ग्रह के जिस हिस्से में रात होती है वो बहुत ठंडा होता है. उस भाग का तापमान 1,500 डिग्री सेल्सियस होता है.
इस ग्रह की एक खासियत यह है कि यहां सुबह के समय रात में हुई लोहे की बारिश के सुबूत दिखाई ही नहीं देते हैं.