विक्रम लैंडर की तीन देशों ने ली Photo, खुद देखिए किसकी बेहतर

Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर इस समय चांद की सर्दी वाली रात में सो रहा है.

लेकिन उसकी तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बार उसकी फोटो क्लिक की है दक्षिण कोरिया के मून ऑर्बिटर दनूरी (Danuri) ने.

इसमें शिव शक्ति प्वाइंट (Shiva Shakti Point) भी दिख रहा है, यानी वो जगह जहां पर विक्रम लैंडर उतरा है.

कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बताया कि यह तस्वीर 27 अगस्त को ली गई थी.

ताकि हम भी चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर होने वाली सफल लैंडिंग की खुशी मना सकें.

यह दुनिया में पहली बार हुआ है जब चांद के दक्षिणी ध्रुव इलाके में कोई यान सही सलामत उतरा है.

जबकि रूस का लूना-25 क्रैश कर गया था.

शिव शक्ति प्वाइंट चांद के दक्षिणी ध्रुव से करीब 600 किलोमीटर दूर है.