'1 हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूर्य...', कौन है वो Time Traveler जिसने किया यह डरावना दावा

ब्रह्मांड में सूर्य-चंद्रमा के अस्तित्व को लेकर पृथ्वी पर लोग तरह-तरह की बातें करते रहे हैं. कई खगोलविदों और दार्शनिकों ने चौंकाने वाले दावे किए हैं.

अब चाइनीज ऐप टिकटॉक पर @radianttimetraveller के नाम की आईडी से एनो अलारिक नाम के शख्स ने खुद को Time Traveler बताते हुए सूर्य के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है

एनो अलारिक नाम के शख्स का कहना है कि वो साल 2671 से लौटा है..और उसे पता चला है कि सन् 2024 में पांच ड्रामेटिक ईवेंट्स होंगे

एनो अलारिक के मुताबिक, कुछ समय के लिए सूर्य के गायब हो जाएगा. ऐसा लगभग 1 हफ्ते तक रहेगा.

उसने ये कहकर चौंका दिया कि- 9 नवंबर को सूर्य लगातार एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा.

एनो अलारिक के मुताबिक, ड्रामेटिक ईवेंट्स में एक अजीब एनर्जी भी शामिल है जो बताती है कि हम मरेंगे या नहीं. 

द मिरर की खबर के अनुसार, एनो अलारिक की पोस्ट में 2024 के अंत से पहले होने वाली पांच घटनाओं के बारे में जिक्र किया गया

शख्स ने पहले भी ट्विन प्लेनेट्स के पृथ्वी से टकराने, एलियंस के धरती पर आने और यहां तक ​​कि वर्ल्ड वार—3 के बारे में चेतावनी जारी की थी.

एनो अलारिक ने ये भी कहा कि एक वक्त आएगा जब गगनचुंबी इमारतों के आकार के जिराफ और अन्य बड़े जानवर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाएंगे. इसके अलावा 3 फीट की मकड़ियां और 60 फीट की तितलियां पाई जाएंगी.