क्या आपने क्षुद्र ग्रह के बारे में सुना है, ये आखिर कैसा होता है?

दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस NASA ब्रह्मांड में तरह-तरह के अध्ययन करती रहती है

अमेरिका यानी NASA के वैज्ञानिकों का कहना है कि वे ये पता लगाएंगे कि जीवन की उत्पत्ति कैसे हुई

American Scientists के मुताबिक, 4.5 अरब साल पुराना क्षुद्र ग्रह बताएगा कि जीव कैसे बने

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा- क्षुद्र ग्रह से पृथ्वी के बनने और जीवन की उत्‍पत्ति का राज खुल सकता है

वैज्ञानिक Asteroid Bennu से चम्‍मच जितनी लाई गई सैंपल पर स्‍टडी कर रहे हैं

क्षुद्र ग्रह किसे कहते हैं? ये खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्माण्ड में विचरण करते रहते हैं

यह अपने आकार में ग्रहों से छोटे और उल्का पिंडों से बड़े होते हैं

क्षुद्रग्रह वास्तव में छोटे ग्रह हैं जिन्हें न तो ग्रह के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है और न ही धूमकेतु के रूप में

पृथ्वी से वैज्ञानिकों द्वारा खोजा जाने वाला पहला क्षुद्रग्रह 'सेरेस' था, जिसका पता 1819 में ग्यूसेप पियाज़ी ने लगाया

क्षुद्रग्रह घेरा या Asteroid Belt हमारे सौर मण्डल का एक क्षेत्र है जो मंगल ग्रह (a) और बृहस्पति ग्रह (jupiter) की कक्षाओं के बीच स्थित है

Asteroid Belt में हज़ारों-लाखों क्षुद्र ग्रह (ऐस्टरौएड) सूरज की परिक्रमा कर रहे हैं