चांद पर क्या है जमीन की कीमत? Sushant Singh Rajput ने ले रखा था प्लॉट
Chandrayaan-3 चांद पर कदम रखने से कुछ ही दूर है.
चंद्रमा पर जीवन की संभावनाएं क्या है? इसको लेकर भी बहस छिड़ी हुई है.
इस बीच चांद पर जमीन की रजिस्ट्री की चर्चा जोरों पर है.
वहीं चर्चा इसकी भी हो रही है कि चांद पर किस देश का मालिकाना हक है.
और अगर नहीं तो फिर धरती पर कुछ कंपनियां चांद पर जमीन बेचने का दावा कैसे करती हैं?
दरअसल, अंतरिक्ष किसी देश के अधीन नहीं है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है.
लेकिन कुछ कंपनियां दावा करती हैं कि ‘कानून (ट्रीटी) देशों को अधिकार जताने से रोकती है, नागरिकों को नहीं.
दावा है कि निजी तौर पर कोई भी व्यक्ति चांद पर कानूनी रूप से जमीन खरीद सकता है.
Lunarregistry.com के मुताबिक, चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत USD 37.50 ( करीब 3100 रू) है.
सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी. उन्होंने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से जमीन खरीदी थी.