नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 2 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी हुई है. 

इस बीच अंतरिक्ष एजेंसी नासा अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर अपने क्रू-9 मिशन को लॉन्च करेगी.

क्रू-9 लॉन्च को 18 अगस्त से पहले करने का लक्ष्य रखा गया है, जो नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के तहत नौवां क्रू रोटेशन मिशन है, 

क्या है क्रू-9 मिशन? आगामी मिशन के तहत स्पेस-X के फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से नासा के 4 सदस्यों वाले एक दल को ISS पहुंचाया जाएगा. 

इन सदस्यों में जेना कार्डमैन, निक हेग, स्टेफनी विल्सन और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव शामिल हैं.

नासा के चारों अंतरिक्ष यात्री एक निर्धारित समय तक ISS पर रहेंगे. 

क्रू मिशन के तहत गए यह अंतरिक्ष यात्री ISS के उपकरणों की जांच रखरखाव, मरम्मत या टूटे हुए उपकरणों को बदलते हैं. 

आपको बता दें अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ बीते 50 दिनों से अधिक समय से ISS पर फंसी हुईं हैं.

नासा ने कुछ परीक्षणों को भी पूरा किया है और माना जा रहा है कि अगस्त में दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस पृथ्वी पर आ सकेंगे.