क्या है पृथ्वी की टर्मिनेटर लाइन जिसकी तस्वीर नासा ने की है शेयर?
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने पृथ्वी की टर्मिनेटर लाइन की तस्वीर श
ेयर की है जो पृथ्वी पर रात और दिन को अलग करने वाली रेखा है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से ली गई यह तस्वीर उस अद्भुत क्षण को दर्शाती है जब हमारे ग्रह पर एक नए दिन की शुरुआत होती है.
पृथ्वी पर दिन और रात को अलग करने वाली रेखा को टर्मिनेटर कहा जाता है. इसे "ग्रे लाइन" और "ट्वाइलाइट ज़ोन" भी कहा जाता है.
अंतरिक्ष से दिखाई देने वाली यह सीमा गतिशील रहती है और उस जगह पर बनती है जहां पृथ्वी के घूमने के कारण सूर्य का प्रकाश अंधेरे से मिलता है.
टर्मिनेटर हर दिन पृथ्वी पर दो बार घूमता है, जो अधिकांश स्थानों पर सूर्य के उदय और अस्त होने का समय दर्शाता है.
पृथ्वी की धुरी 23.5 डिग्री झुकी हुई है, इस झुकाव के कारण पृथ्वी पर ऋतुएँ बदलती रहती हैं.