क्या होते हैं इसके प्रभाव? बताया जाता है कि अगर सौर तूफान धरती पर पहुंचता है तो यहां अधिक ऊंताई वाले क्षेत्रों में बिजली आ सकती और रेडियो सिग्नल में दिक्कत पैदा हो सकती है.
वहीं, जीपीएस इस्तेमाल करने में भी मुश्किल हो सकती है और इंटरनेट, फोन नेटवर्क भी प्रभावित हो सकता है.
आपको बता दें कि ऐसी चीजों से बचाने के लिए धरती के गर्भ से निकलने वाली चुंबकीय शक्तियां वायुमंडल के आस पास कवच का काम करती हैं.
मगर माना जाता है कि सौर तूफान के वक्त कई आवेशित कण इस चुंबकीय कवच को भेद देते हैं.