वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में दिखे 'राक्षस' का क्या है राज ?

नासा के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के जरिए गहरे अंतरिक्ष में एक 'राक्षस' देखा है.

दुनिया की सबसे शक्तिशाली दूरबीन से मिली तस्वीर में एक विशाल धूल भरी आकाशगंगा दिखाई देती है, जिसमें हर साल सैकड़ों सितारों का जन्म हो रहा है.

वैज्ञानिकों ने दूरबीन के डेटा का विश्लेषण किया. वैज्ञानिकों ने इस गैलेक्सी को AzTECC71 नाम दिया है.

एक कलाकार ने जब इसकी तस्वीर बनाई तो देखने में यह एक भूतिया वस्तु लगती है, जिसकी दो आंखें और एक खुला मुंह है. देखने में ऐसा लगता है, जैसे यह चीख रहा है.

इस खोज से वैज्ञानिकों को शुरुआती ब्रह्मांड को समझने में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है.

वैज्ञानिकों ने शुरुआत में सोचा था कि सितारों की नर्सरी दुर्लभ होती है. लेकिन आकाशगंगा ने संकेत दिया है कि यह वास्तव में तीन से 10 गुना अधिक प्रचलित है.

ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ता जेड मैककिनी ने कहा कि यह तारामंडल वास्तव में एक राक्षस जैसा है.

इसमें छोटी-छोटी बूंदों की तरह दिखने वाले सैकड़ों नए सितारों का जन्म हो रहा है.

मैककिनी और उनकी टीम दस लाख आकाशगंगाओं की पहचान करने के लक्ष्य के साथ द कॉसमॉस-वेब पहल के लिए ब्रह्मांड का चार्ट बनाने के लिए नासा के डेटा का इस्तेमाल कर रही है.