अगर 1400 फीट चौड़ा एस्टेरॉयड धरती से टकरा जाए तो क्या होगा? जानें

नासा के वैज्ञानिक इन दिनों एक काफी बड़े क्षुद्र ग्रह पर नजर बनाए हुए हैं, जो काफी तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ग्रह 11 जून को धरती के करीब से गुजरेगा. वैज्ञानिकों ने इस क्षुद्र ग्रह का नाम 2024 CR9 रखा है.

यह आकार में 1400 फुट यानी करीब 427 मीटर बड़ा है और 26,562 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह पिंड अगर इसी रफ्तार से धरती से टकराता है तो उस क्षेत्र में तबाही आ जाएगी.

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर 2024 CR29 नाम का यह आकाशीय पिंड धरती से टकराता है तो क्या होगा. आइए जानते हैं. 

वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा होने पर धरती में 1363 फीट गहरा और 3.2 किलोमीटर चौड़ा गड्ढा हो जाएगा.

जिस जगह पर यह पिंड गिरेगा उसके 130 किलोमीटर के दायरे में पेड़ जल जाएंगे.

इसके अलावा 239 डेसिबल की शॉकवेव निकलेगी, जिससे 29 किमी दायरे की इमारतें नष्ट हो जाएंगी. 6.1 तीव्रता का एक जोरदार भूकंप भी आएगा.