पृथ्वी से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक की यात्रा के लिए दो भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया गया है.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के AXIOM-4 मिशन की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जाएंगे.
नेशनल मिशन असाइनमेंट बोर्ड ने इस मिशन के लिए दो गगनयात्रियों (अंतरिक्ष यात्रियों) को प्राइम और बैकअप मिशन पायलट के रूप में चुना है. ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्राइम मिशन पायलट होंगे, जबकि ग्रुप कैप्टन नायर उनके बैकअप होंगे.
AXIOM-4 मिशन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथा प्राइवेट अंतरिक्ष यात्री मिशन है. दोनों भारतीय अंतरिक्ष यात्री इसी अगस्त महीने में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे.
जून 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ISRO-NASA के मिशन को लेकर बात की थी.
शुभांशु की अंतरिक्ष यात्री बनने की यात्रा 2018-19 के दौरान शुरू हुई, जब उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए नामांकन कराया.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था. ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के पूर्व छात्र रहे शुभांशु को 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए थे.
वे एक फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट हैं, जिन्हें लगभग 2000 घंटे उड़ान का अनुभव है.
उन्होंने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, An-32 सहित कई तरह के विमान उड़ाए हैं.