इंसान की हथेली पर क्यों नहीं उगते बाल, मिल गया जवाब
इंसान की हथेली और तलबे में बाल क्यों नहीं उगते हैं, इस सवाल का जवाब खोज लिया गया है.
साल 2018 में हुए एक रिसर्च के बाद यह पता चल गया था कि आखिर हथेली और तलबे में बाल क्यों नहीं उगते.
साल 2018 में हुए एक रिसर्च के बाद यह पता चल गया था कि आखिर हथेली और तलबे में बाल क्यों नहीं उगते.
इस प्रोटीन द्वारा पहुंचाए गए सिग्नल बालों के उगने में काफी मदद करते हैं. शरीर के जिन हिस्सों में बाल नहीं होते वहां यह प्रोटीन नहीं पहुंच पाते.
शरीर के जो अवरोधक तत्व Wnt प्रोटीन को अपना काम करने से रोकता है उसे Dickkopf 2 (DKK2) कहा जाता है.
स्किन स्पेशलिस्ट सारा मिलर के मुताबिक, जब DKK2 प्रोटीन को चूहों के शरीर से हटा लिया गया तो चौंकाने वाले नतीजे मिले.
रिसर्च के दौरान जब चूहों के शरीर से DKK2 हटाया गया तो उनकी हथेली पर जहां बाल नहीं आते हैं, वहां भी बाल उगने लगे.
जब खरगोशों पर ऐसी रिसर्च की गई तो पता चला कि उनके अंदर यह प्रटीन काफी मात्रा में है.
जिसके यह अंदाजा लगाया गया कि इस प्रोटीन की गैरमौजूदगी की वजह से ही उनके हाथ-पैर पर ज्यादा बाल उगते हैं.
हालांकि, वैज्ञानिक इस बात का पता नहीं लगा पाए कि आखिर इस प्रोटीन के होने या ना होने के पीछे मुख्य वजह क्या है.