14 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया? NASA ने ये कैसी भविष्यवाणी कर दी

अमेरिका की स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा ने एक चौंकाने वाली बात कही है. 

नासा ने दुनिया के खत्म होने को लेकर जो बात कही है उसपर यकीन करना मुश्किल है, हालांकि अगले 14 साल में ऐसा होगा ये भी जरूरी नहीं है. 

नासा ने एक काल्पानिकल टेबलटॉप एक्सरसाइज की रिपोर्ट में कहा है कि पृथ्वी से एक विशालकाय एस्टेरॉयड टकरा सकता है. जिसकी संभावना करीब 72 फीसदी है. 

हालांकि नासा ने ये इस रिपोर्ट में ये भी कहा है कि फ्यूचर में ऐसे किसी भी एस्टेरॉयड की पहचान नहीं हुई है, लेकिन ऐसा अगले 14 सालों में हो सकता है.

नासा ने अपनी रिपोर्ट में पृथ्वी से एस्टेरॉयड के टकराने की बात का जिक्र करते हुए एक तारीख का भी जिक्र किया है. जिसके मुताबिक, ऐसा होने में अभी 14 साल 6 महीने का समय है.

इस हिसाब से तारीख 12 जुलाई 2038 होगी. नासा ने 20 जून को जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में टबेलटॉप एक्सरसाइज के बारे में बताया था.

इस एक्सरसाइज में नासा के अलावा करीब 100 सरकारी और दूसरे देशों की एजेंसियां शामिल थीं. 

शुरुआती कैलकुलेशन के अनुसार, एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने का पॉसिबिलिटी वैसे तो 72 फीसदी है, लेकिन इसके आकार कॉम्पोजिशन अन्य चीजों के बारे में कोई भी जानकारी स्पष्ट नहीं है.