History: दुनिया में पहली बार आज ही के दिन विमान ने भरी थी पहली उड़ान, जानिए उसे किसने बनाया

क्या आपको मालूम है कि दुनिया में पहली बार हवाई जहाज कहां बना और कब इंसान ने आसमान में उड़ान भरी?

आपको बता दें कि आज ही के दिन दुनिया में पहले विमान ने पहली उड़ान भरी थी

वो साल था- 1903

17 दिसंबर, 1903 में दुनिया के पहले विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी 

उस विमान को अमेरिका में विल्बर राइट और आरविल राइट ने बनाया था 

विल्बर राइट और आरविल राइट का विमान जमीन से 120 फीट ऊपर 12 सेकंड की उड़ान भरने में कामयाब रहा

दुनिया उन दोनों भाइयों को Wright brothers के रूप में जानती है, उन्हें Will and Orv भी कहा जाता था