Isro Mission: ब्रह्मांड के रहस्य खोलेगा XPoSAT, इस दिन होगी लॉन्चिंग

Gaganyaan के सफल टेस्ट लॉन्च के बाद अब ISRO नई लॉन्चिंग की तैयारी में है. 

संभवतः 25 दिसंबर या उसके आसपास एक्स-रे पोलैरीमीटर सैटेलाइट यानी XPoSAT मिशन की लॉन्चिंग कर सकता है.  

XPoSAT अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा. उनके स्रोतों की तस्वीरें लेगा. 

इसमें लगे टेलिस्कोप को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने बनाया है. यह सैटेलाइट ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों की स्टडी करेगा.  

इस सैटेलाइट को धरती की निचली कक्षा यानी Lower Earth Orbit में 500 से 700 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात किया जाएगा. 

इस मिशन की शुरूआत इसरो ने साल 2017 में की थी. इस मिशन की लागत 9.50 करोड़ रुपए है. इस सैटेलाइट में दो पेलोड्स हैं. पहला - पोलिक्स और दूसरा एक्सपेक्ट. 

पोलिक्स इस सैटेलाइट का मुख्य पेलोड है. इसे रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट और यूआर राव सैटेलाइट सेंटर ने मिलकर बनाया है. 

XSPECT मतलब एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड टाइमिंग. यह 0.8-15 keV रेंज की एनर्जी बैंड की स्टडी करेगा. 

XPoSAT सैटेलाइक का कुल वजन 480 किलोग्राम है. जिसमें 144 किलोग्राम के दो पेलोड्स हैं. संभावित लॉन्चिंग 25 दिसंबर है.