गुप्त नवरात्रि कल से होगी शुरू, भूलकर भी ना करें ये काम
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि कल यानी 6 जुलाई से शुरू होने वाली है. इस गुप्त नवरात्रि का समापन 15 जुलाई को होगा.
धार्मिक परंपरा के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के दौरान दस महाविद्या की उपासना की जाती है.
शास्त्रों के अनुसार, दस महाविद्या में श्यामा, तारणी, षोड़शी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्तिका, धूमावती, बंगलामुखी, मां मातंगी और मा महालक्ष्मी आती हैं.
गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक विधि से इन्हीं देवियों की पूजा-अर्चना की जाती है. इसलिए गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए.
गुप्त नवरात्रि के दौरा नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं करने से बचना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान लहसुन और प्याज जैसे तामसिक खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
जो लोग गुप्त नवरात्रि में विशेष उपासना करते हैं, उन्हें इस दौरान बाल-नाखून कटवाने से बचना चाहिए.
गुप्त नवरात्रि के दौरान सात्विक नियम का पालन कहते हुए पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करना चाहिए.
गुप्त नवरात्रि के दौरान अगर घटस्थापना करते हैं तो उसे रात को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.