साल का पहला बड़ा मंगल आज, गलती से भी ना करें ये काम

हनुमान जी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग कभी नहीं किया जाता है. ऐसे में आज बड़ा मंगलवार को ऐसा भूलकर भी ना करें.

बड़ा मंगल का व्रत रखने वाले भक्तों को मंगवलार के दिन पूजन के दौरान नमक सेवन नहीं करना चाहिए. 

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि दान में दी गई मिठाई का भी सेवन ना करें. 

बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा के दौरान काले और और सफेद कपड़े भूल से भी ना पहनें. हनुमान जी की पूजा में लाल या पीले रंग के वस्त्र पहने जाते हैं. 

बड़ा मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी होता है. इसलिए विशेष रूप से मंगलवार को इस बात का ख्याल रखना जरूरी है.

हनुमान जी ब्रह्मचारी होने की वजह से स्त्रियों के स्पर्श से दूर रहते थे. ऐसे में महिलाओं को भी हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें छूना नहीं चाहिए.

बड़ा मंगलवार पर आज टूटी हुई या खंडित मूर्ति की पूजा ना करें. अगर हनुमान जी की कोई तस्वीर फटी हो तो उसे तुरंत हटा दें और उसकी जगह दूसरी तस्वीर की पूजा करें.

बड़ा मंगलवार पर आज भूलकर भी नॉनवेज, और शराब का सेवन न करें. इसके अलावा इस दिन दिन में सोने से बचें.  

हनुमान चालीसा में कई रहस्य छिपे हुए हैं. ऐसे में आज हनुमान चालीसा का पाठ करते वक्त उसकी शुद्धता का ध्यान रखें.

ध्यान रहे कि वापस लौटते वक्त जलते हुए कपूर को देखना नहीं चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.