Banke Bihari Mandir में हाथी के मुंह से टपक रहा पानी, श्रद्धालु इसे चरणामृत समझकर पी रहे; पुजारी ने बताई सच्चाई 

वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, दुनियाभर के सनातनियों में प्रसिद्ध है. रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं.

बांके बिहारी मंदिर की यूं तो अनेकों तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक वीडियो अलग वजह से वायरल हो रहा है

वायरल होते VIDEO में दिख रहा है कि लोग इस मंदिर परिसर में पत्‍थर के हाथी के मुख से टपक रहे पानी को चरणामृत समझकर पी रहे हैं.

इस बारे में जब मंदिर के सेवायत से पूछा गया तो उन्होंने पूरी बात बताई. उन्‍होंने कहा- जिस पानी को श्रद्धालु चरणामृत समझकर पी रहे थे, वो AC से टपक रहा था

सेवायत ने कहा- मंदिर के पीछे दो हाथी की मूर्तियां हैं, वहां से जल टपकता है. लेकिन वो जल बिहारीजी महाराज का चरणामृत नहीं है, बल्कि गर्भगृह की सफाई और AC से निकला जल है.

सेवायत आशीष गोस्वामी ने कहा- सोशल मीडिया पर कुछ लोग भम्र फैला रहे हैं ये भगवान का चरणामृत है और उन्हीं की कृपा से चरणामृत गिर रहा है.

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने कहा- इसको लेकर गलतफहमी फैलाई जा रही है. मैं श्रद्धालुओं के लिए कहना चाहूंगा कि वे मंदिर की सफाई और AC से निकलने वाले पानी को न पीएं