रक्षा बंधन पर 7 घंटे 11 मिनट तक भद्रा, राखी बांधने का सही समय क्या है, जानिए
इस साल रक्षा बंधन कई अद्भुत संयोगों में मनाया जाएगा. इस साल रक्षा बंधन के दिन शोभन योग, रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का खास संयोग बनने वाला है.
पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन सोमवार 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा.
रक्षा बंधन के दिन सुबह 6 बजकर 21 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. इस साल रक्षा बंधन पर 7 घंटे 11 मिनट तक भद्रा है.
शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल का छोड़कर मध्याह्न (दोपहर) में राखी बांधना सबसे शुभ और उचित है.
सोमवार, 19 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त मध्याह्न यानी दोपहर में ही है.
इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर मध्याह्न काल (दोपहर) में 1 बजकर 58 मिनट से लेकर 4 बजकर 31 मिनट के बीच राखी बांध सकती हैं.
इसके अलावा रक्षा बंधन के दिन प्रदोष काल में भी राखी बांधी जा सकती है.
प्रदोष काल में राखी बांधने के लिए शुभ समय शाम 7 बजकर 03 मिनट से 9 बजकर 19 मिनट तक है.
रक्षा बंधन के दिन मुहूर्त का त्याग करना अच्छा माना गया है.
धर्म शास्त्रों के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए दो समय का त्याग करना चाहिए.
रक्षा बंधन के दिन भद्रा और राहु काल के दौरान भूलकर भी राखी नहीं बांधनी चाहिए.
इस साल रक्षा बंधन के दिन राहु काल सुबह 7 बजकर 56 मिनट से 9 बजकर 31 मिनट तक है.