सोमवती अमावस्या के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

हिंदू धर्म में भाद्रपद मास की अमावस्या का विशेष धार्मिक और पौराणिक महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवती अमावस्या 2 सितंबर को है.

सोमवती अमावस्या के दिन स्नान, दान और पितरों के निमित्त श्राद्ध का विधान है. इसके अलावा यह दिन भगवान शिव की उपासना के लिए भी खास माना गया है. 

शास्त्रों के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन कुछ गलतियां भूल से भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं कि भाद्रपद मास की सोमवती अमावस्या के दिन क्या ना करें.

सोमवती अमावस्या के दिन सुनसान जगह पर जाने के बचना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन बुरी आत्माएं सक्रिय हो जाती हैं जो इंसान को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

सोमवती अमावस्या के दिन श्मशान घाट या कब्रिस्तान में अकेले नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा इसके आसपास से गुजरने से भी बचना चाहिए. 

सोमवती अमावस्या के दिन नॉनवेज, शराब इत्यादि तामसिक चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. अमावस्या के दिन इन चीजों का सेवन निषेध माना गया है. 

सोमवती अमावस्या के दिन घर में शांति का माहौल बनाकर रखना चाहिए. इस दिन घर के किसी भी सदस्य से विवाद नहीं करना चाहिए. 

सोमवती अमावस्या के दिन मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन किए गए मांगलिक कार्य में विघ्न उत्पन्न होता है. 

सोमवती अमावस्या के दिन क्रोध और अहंकार से बचना चाहिए. इस दिन गरीब और असहाय व्यक्ति को कष्ट नहीं देना चाहिए.