सोमवती अमावस्या पर तुलसी में चढ़ाएं ये 1 चीज, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा
भाद्रपद मास की सोमवती अमावस्या 2 सितंबर को है. इसे पिठोरी या भादो अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो कोई भाद्रपद अमावस्या के दिन विधि-विधान से व्रत रखता है उसे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
भाद्रपद मास की सोमवती अमावस्या पूर्वजों के लिए भी खास मानी गई है. इस दिन पितरों के निमित्त तर्णण या दान करने से उनका आशीर्वाद मिलता है.
कहा जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. ऐसे में सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी में कुछ चीजें चढ़ानी चाहिए.
आइए जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी में किन चीजों को चढ़ाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
सोमवती अमावस्या के दिन पीले धागे में 108 गांठ लगाकर उसे तुलसी के गमले में बांध दें. ऐसा करने के बाद मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें.
भाद्रपद अमावस्या के दिन तुलसी में लाल रंग का कलावा बांधना शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी माता को रंग की चुनरी अर्पित करें. उस दिन तुलसी चुनरी चढ़ाने से धन-वैभव की प्राप्ति होती है.
भादो अमावस्या के दिन तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करें. ऐसा करने से पहले तुलसी के नीचे एक दीया जरूर जलाएं.