200 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर गजब का संयोग! ऐसे खुलेगी किस्मत

बुद्ध पूर्णिमा आज है. इस बार की बुद्ध पूर्णिमा बेहद खास मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. 

पंचांग के मुताबिक आज यानी 23 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से अगले दिन सुबह 11 बजकर 22 मिनट तक शिव योग का खास संयोग बन रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, आज वृषभ राशि में गुरु, शुक्र और सूर्य की युति हो रही है. जिसके त्रिग्रही नामक खास योग का निर्माण हो रहा है. 

इसके अलावा गुरु-शुक्र की युति से गुरु आदित्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. बुद्ध पूर्णिमा पर आज गजलक्ष्मी और शुक्र आदित्य योग का भी निर्माण हो रहा है.

इसके अलावा इस वक्त शनि देव पूर्वाभाद्र पद नक्षत्र में हैं. शनि ग्रह का नक्षत्र के साथ ऐसा संयोग 200 साल बाद बना है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि कुछ उपायों को करना शुभ रहेगा.

बुद्ध पूर्णिमा पर 200 साल बाद बने इस दुर्लभ संयोग के दौरान पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करना अच्छा होगा. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्रमा को चावल और चीनी मिलाकर अर्पित करना शुभ रहेगा. इससे कुंडली का चंद्र ग्रह मजबूत होगा और मनसिक शांति बनी रहेगी.

बुद्ध पूर्णिमा पर आज शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें चावल के खीर का भोग अर्पित करें. इसके अलावा मां लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ियां अर्पित करें.

बुध पूर्णिमा की रात को कुछ समय चंद्रमा की रोशनी में अवश्य बिताएं. इस उपाय के मानसिक शक्ति बढ़ती है.