विश्व का एकमात्र जगह जहां पिंडदान करने से पितरों को मिलता है सीधा मोक्ष
कहा जाता है कि पितरों की पूजा से देवता भी प्रसन्न होते हैं
पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृ पक्ष के 15 दिन बेहद खास माने गए हैं.
पंचांग के अनुसार, इस साल पितृ पक्ष 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा.
पितृ पक्ष के दौरान पितरों के निमित्त, तर्पण और पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है.
बिहार का गया, विश्व का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पिंडदान करने से पितरों को सीधा मोक्ष मिलता है.
गया जी में श्रद्धालु 17 दिन, तीन दिन या एक दिन का पिंडदान करते हैं.
गया जी में 8 तालाब और 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
शास्त्रों के मुताबिक, गया जी में पिंडदान करने से 108 कुलों और आने वाली सात पीढ़ियों का उद्धार होता है.