सपने में मां दुर्गा के दर्शन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि चैत्र नवरात्रि के दौरान सपने में मां दुर्गा के दर्शन हों, तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि जीवन में सफलता और सुख-शांति प्राप्त होगी.
सपने में शेर पर सवार देवी का आना अगर नवरात्रि में सपने में मां दुर्गा को शेर पर सवार देखा जाए, तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है.
सपने में माता रानी का मंदिर दिखना सपने में दुर्गा माता का मंदिर देखना अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. यह इस बात का प्रतीक है कि कुबेर देव की कृपा से धन-संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
यह संकेत देता है कि जीवन में सभी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं और देवी की विशेष कृपा प्राप्त हो रही है.
सपने में शेर देखना नवरात्रि के दौरान सपने में शेर देखना बहुत शुभ माना जाता है. चूंकि शेर माता दुर्गा का वाहन है, इसलिए इसका दिखना इस बात का संकेत है कि देवी की कृपा आप पर बरस रही है.