3 जगहों पर भूल से भी ना खरीदें घर, कभी नहीं रहेंगे खुशहाल
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसी तीन जगहों के बारे में बताया है, जहां कभी भी निवास नहीं करना चाहिए.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जो व्यक्ति इन जगहों पर रहने के लिए घर लेता है या बनवाता है वह कभी खुशहाल नहीं रहता.
नीति शास्त्र में चाणक्य कहते हैं कि जब इंसान को कहीं घर लेना हो या बनवाना हो तो सबसे पहले वहां धन उपार्जन या रोजगार का साधन देखना चाहिए.
चाणक्य के मुताबिक, घर हमेशा ऐसी जगह पर खरीदें या बनवाएं जहां रोजगार का साधन बेहतर हो.
जहां नौकरी या कारोबार के साधन मौजूद हों, वहां घर खरीदा या बनवाया जा सकता है.
चाणक्य-नीति के मुताबिक, जिस इलाके में रोजगार का साधन उपलब्ध ना हो वहां घर बनवाने से जीवन भर पछतावा रह सकता है.
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में जिक्र किया है कि जहां रोजगार का अच्छा साधन ना हो, वहां रहना वाला हमेशा गरीबी का शिकार होता है.
चाणक्य के मुताबिक, ऐसी जगहों पर भूलकर भी घर नहीं बनवाना चाहिए जहां कानून या लोक लाज का भय हो.
ऐसी जगहों पर घर बनवाने से अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में इस जगहों पर घर बनवाने या लेने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल कर लेना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, ऐसी जगहों पर घर लेने या खरीदने से बचना चाहिए, जहां दुष्ट किस्म के इंसान रहते हों.
चाणक्य के मुताबिक, ऐसे इलाकों में कभी भी संकट आ सकता है.