पूजा में चढ़ाया नारियल निकला खराब? जानें किस बात है संकेत
पूजा-पाठ किसी अन्य मांगलिक कार्यों में भगवान को नारियल चढ़ाने की परंपरा है.
कई बार पूजा का नारियल फोड़ने पर खराब निकल जाता है. ऐसे में लोगों के मन में यह संशय होने लगता है कि आखिर ये किस बात का संकेत है.
पूजा में चढ़ाया गया नारियल अगर खराब निकल जाए तो लोग इसे शकुन-अपशकुन से जोड़कर देखते हैं.
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, अगर पूजा में चढ़ाया हुआ नारियल सूखा निकल जाए तो यह शुभता का संकेत है.
पूजा में चढ़ाया गया नारियल अगर सूखा निकले तो इसका मतलब है भगवान ने प्रसाद ग्रहण कर लिया.
खराब नारियल निकलने पर अधिकांश लोग उसे फेंककर दूसरा नारियल अर्पित करते हैं. ऐसा करना गलत माना गया है.
खराब नारियल को कभी फेंकना नहीं चहिए बल्कि उसे किसी पशु-पक्षी को देना चाहिए.
धर्म शास्त्रों के अनुसार, खराब नारियल को किसी नदी में विसर्जित कर देना चाहिए.
वैसे तो पूजा में चढ़ाया गया नारियल जल अच्छा निकले तो उसे प्रसाद के तौर पर लोगों में बांट देना चाहिए.