धनतेरस पर कितनी और कैसी झाड़ू खरीदें, जानिए

पूरे देश में आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जा रहा है. इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से घर में बरकत होती है.

धनतेरस के दिन सोना-चांदी, धनिया, झाड़ू, नमक, कौड़ी, गोमती चक्र, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, मोर पंख, पीतल और तांबे के बर्तनों समेत कुछ चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है.

धनतेरस पर आज सींक या फूल वाली झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. शुभ अवसर ऐसी झाड़ू खरीदें, जो हाथों से बनाई गई हो. 

धनतेरस पर आज अभिजीत मुहूर्त, चौघड़िया मुहूर्त या विजय मुहूर्त या फिर प्रदोष काल के मुहूर्त में झाड़ू खरीदना शुभ रहेगा.

धनतेरस पर शुभ मुहू्र्त में झाड़ू खरीदने के बाद उस पर हल्दी, कुमकुम लगाकर सफेद रंग का धागा बांध दें. जबकि, पुरानी झाड़ू को किसी साफ स्थान पर छुपाकर रख दें.

मान्यता के अनुसार, पुरानी झाड़ू को शनिवार या अमावस्या तिथि के दिन हटाना चाहिए. 

पुरानी झाड़ू को ऐसे स्थान पर फेंके, जहां पर बार-बार पैर ना लगे. मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है.

धनतेरस के दिन विषम संख्या (1,3,5,7...) में झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन कम से कम 3 झाड़ू खरीद सकते हैं. 

धनतेरस के दिन खरीदे गए झाड़ू को दिवाली के दिन किसी मंदिर में दान करना शुभ फलदायी माना जाता है.