धनतेरस पर भूल से भी ना खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएंगी रुष्ट

दिवाली से दो दिन पूर्व यानी कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस मंगलवार, 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. 

धनतेरस के दिन मुख्यरूप से भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. 

धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सोना, चांदी, झाड़ू और बर्तनों की खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है.

हालांकि, कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदना बहुत अशुभ माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किन चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

धनतेरस के दिन लोहे से बनी चीजों की खरीदारी करना अशुभ माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे का संबंध राहु-केतु से है. 

धनतेरस के दिन पुरानी या उपयोग की हुई वस्तुओं की खरीदारी करने से पर बचना चाहिए. धनतेरस के दिन पुरानी और इस्तेमाल की हुई चीजों की खरीदना अशुभ माना गया है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुओं को भी नहीं खरीदना चाहिए. चूंकि, काले रंग का संबंध शनि ग्रह से है, इसलिए किसी भी शुभ अवसर पर इस रंग की चीजों को नहीं खरीदा जाता है.

धनतेरस के दिन प्लास्टिक से बनी चीजें और धारदार चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. मान्यतानुसार, ऐसा करना बहुत अशुभ है और घर में दरिद्रता का वास होता है. 

धनतेरस के दिन कांच से बनी चीजों को भी नहीं खरीदना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कांच का संबंध राहु ग्रह से है. इसलिए धनतेरस के दिन कांच की वस्तुएं खरीदने से बचें.