शाम ढलने के बाद भूले से भी ना छूएं ये चीज, होगा धन का नाश

शास्त्रों में शाम ढलने के बाद कुछ चीजों को छूने की मनाही है. मान्यता है कि इन चीजों को छूने से धन का नाश होता है. 

हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. शाम को तुलसी के नीचे दीया जलाने के बाद उसकी पत्तियों को छूना नहीं चाहिए.

हालांकि, विशेष परिस्थिति में चुटकी बजाकर तुलसी को स्पर्श किया जा सकता है.

शाम ढलने के बाद झाड़ू को स्पर्श करने की मनाही है. मान्यतानुसार, यह लक्ष्मी का प्रतीक है. 

सूर्यास्त के बाद झाड़ू का इस्तेमाल करने से धन की हानि होती है.

सूर्यास्त के बाद शंख को नहीं बजाना चाहिए. शाम ढलने के बाद शंख बजाने से देवताओं को भी आराम में बाधा उत्पन्न होती है.

केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतिरूप माना गया है. शाम ढलने के बाद भगवान भी विश्राम में चले जाते हैं.

ऐसे में केले के पेड़ को छूने से भगवान विष्णु को विघ्न उत्पन्न होता है.

शाम ढलने के बाद पीपल के पेड़ को छूना निषेध माना गया है. 

शाम ढलने के बाद पीपल में अलक्ष्मी का वास होता है.