शाम के वक्त इन कार्यों को करने से होता है धन का नुकसान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ठीक सूर्यास्त के वक्त पैसों का लेनदेन करना अच्छा नहीं है.

ऐसे में शाम के समय छोटी रकम भी उधार नहीं देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए. 

सूर्यास्त के वक्त लिए गए कर्ज से जल्द छुटकारा नहीं मिलता है. 

सूर्यास्त के समय घर या आसपास की जगहों पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. 

मान्यता है इस वक्त ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, जिससे आर्थिक नुकसान होता है. 

सनातन धर्म में तुलसी को शुभ माना गया है. मान्यता है कि शाम के समय तुलसी की पत्तियों को नहीं तोड़ना चाहिए. 

ऐसा करने से घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है. साथ ही धन संचय करने में भी बाधा उत्पन्न होती है. 

घर में शाम के समय लड़ाई-झगड़ों से बचना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती हैं.

सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार, शाम के वक्त देवी-देवता भ्रमण पर निकलते हैं. 

ऐसे में सूर्यास्त के बाद घर के किसी कोने को अंधेरा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से सुख-समृद्धि रुक जाती है.